इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर। महरुआ पुलिस ने भीटी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के छह चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पेन ड्राइव और एक हजार रुपए नगदी बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष महरुआ विजय कुमार सोनी ने बताया कि क्षेत्र में हुई विभिन्न चोरियों को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान तीन बाइक पर सात लोग बैठक कर भीटी की ओर जा रहे थे। उपनिरीक्षक रामबली यादव ने रोकने का प्रयास किया तो सभी भागने लगे। दौड़ा कर सभी को गिरफ्तार किया गया जिसमें जुआ निवासी राजकुमार व रंजीत धुरिया, गौरा निवासी गोविंद व कैलाश, अरविंद यादव, लाल गौतम तथा लोढ़वा हरीनाथपुर निवासी श्यामलाल का नाम शामिल है। पकड़े गए आरोपितों के पास से तीन पेन ड्राइव एवं एक हजार रुपए नगदी भी बरामद किया गया है।