इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर बी-पैक्स दिनकरपुर विकास खण्ड-भियांव के सचिव एवं केन्द्र प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र को निलम्बित कर दिया गया है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने गत छह मई को भेजे गए पत्र में कहा कि केन्द्र प्रभारी ने अब तक महज एक किसान से 22 कुन्तल गेहूं क्रय किया है। गेहूं खरीद में इनकी ओर से दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता केन्द्र प्रभारी दिनकरपुर के सचिव पद की हस्ताक्षर की मान्यता तत्काल प्रभाव समाप्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य सात क्रय केंद्र प्रभारियों बी पैक्स-सिझौली, मैनुद्दीनपुर, बीजेगांव, ताराखुर्द, संघ पैकोली, आशाजीतपुर कला एवं दौलतपुर हाजलपट्टी को चेतावनी देते हुए गेंहू खरीद में प्रगति करने के निर्देश दिए गए हैं।