इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भट्टा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर फाइनेंस कम्पनी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामला इब्राहिमपुर क्षेत्र के मोहल्ला औरंगाबाद का है।मोहल्ला औरंगाबाद इल्तिफातगंज निवासी मोहम्मद अयाज पुत्र स्वर्गीय हाजी रफीउल्लाह ने थानाध्यक्ष को दिए गए तहरीर में कहा कि ईंट भट्ठे के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उसने धानी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के अज्ञात खाता संख्या से ऋण लेने के लिए आवेदन किया। फाइनेंस कंपनी ने कागजी कार्य समेत अन्य खर्च को मिलाकर छह लाख रुपए से अधिक वसूला किया किन्तु अब कंपनी नेफ्ट के नाम पर उससे पैसा मांग रही है। आरोप है फाइनेंस कंपनी उसके साथ धोखाधड़ी कर रही है। थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर संदीप राय ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।