इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 08 मई 2024। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थलों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदेय स्थलों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में अब तक की तैयारियो के बारे मे जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता के संबंध में पूछे जाने पर दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी द्वारा इसके संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त बूथों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार के असुविधा का सामना न करना पड़े। लापरवाही की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए वॉलिंटियर लगाने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान, नामांकन और मानचित्रण,बुनियादी ढांचा और भौतिक पहुंच हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र भवन के भूतल पर स्थित हो,रैंप की व्यवस्था ,मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए उचित सड़कें,उचित पार्किंग सुविधा,प्रत्येक मतदान केन्द्र के द्वार के सामने मोबाइल बैरिकेड्स, मतदान केन्द्र का प्रवेश द्वार खुला हो,मतदान कक्ष के चारों ओर व्हील चेयर के आवागमन के लिए पर्याप्त स्थान,अलग से प्रवेश की सुविधा,मतदान कक्षों तक जाने वाले मार्ग पर मानक संकेत और साइन बोर्ड के साथ संकेतक,रैंप,पिक एंड ड्रॉप सुविधा,सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ,ईवीएम में ब्रेल सुविधा आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्र तक उचित पहुँच,उचित पार्किंग सुविधा,उचित साइनेज,स्वच्छ पेयजल, प्रतीक्षालय, चिकित्सा किट, सुलभ शौचालय और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, उप जिलाधिकारी,जिला विकास अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।