इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बीते दिवस ताला बंद कमरे मे मिला फंदे से लटकता युवक के शव के मामले मे हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आते ही सुलझ गयी है। रिपोर्ट आने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि जलालपुर कोतवाली अन्तर्गत बीते बुधवार को गांव शाहपुर फिरोजपुर मे 35 वर्षीय युवक चन्द्र शेखर का बाहर से ताला बंद कमरे मे फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पीएम हेतु भेज दिया था। युवक के मौत के मामले मे तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी। इतना ही नही मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी व इसके प्रेमी के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दिया था। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हत्या नहीं बल्कि हैंगिंग का मामला सामने आया है जिससे स्पष्ट हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या किया है।