इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 9 मई 2024। सामान्य प्रेक्षक सुहर्ष भगत, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस प्रेक्षक ओमपति जमवाल के द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। प्रेक्षक महोदय द्वारा अपना परिचय देते हुए 55 लोकसभा अंबेडकर नगर के सभी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों से परिचय पूछा गया इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के संबंध में अवगत कराया गया। जिससे निष्पक्ष पारदर्शी एवं सकुशल रूप से चुनाव संपन्न कराया जा सके। प्रेक्षक महोदय द्वारा प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों से सुझाव भी पूछे गए तथा उनके द्वारा अवगत कराया गया कि *सर्किट हाउस में सुबह 11:00 बजे से 12.00 बजे तक कोई भी प्रत्याशी/ प्रतिनिधि व अन्य लोग अपनी शिकायत व सुझाव के लिए मिल सकते हैं। तथा मोबाइल नंबर (सामान्य प्रेक्षक मोबाइल नंबर 9559167100 व पुलिस प्रेक्षक मोबाइल नंबर 7752827100) है पर भी शिकायत व सुझाव दे सकते हैं।*
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ,वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, सभी प्रत्याशी/ प्रतिनिधि गण तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।