इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा अलीगंज थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0-81/23 धारा-386, 504, 507 भादवि0 में वाँछित शातिर अपराधी को 31 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 32.50 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 09-05-2024 को थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना बसखारी क्षेत्र के तिराहा जलालपुर रोड से शातिर अपराधी अली अहमद उर्फ लेड़ी पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम राजघाट छज्जापुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तथा थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-81/23 धारा-386, 504, 507 भादवि में वाँछित शातिर अपराधी ताज मोहम्मद उर्फ धोधे पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी ग्राम तलवापार थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर को 16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ समय करीब 05:50 बजे गिरफ्तार किया गया। (उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को कुल-31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग-32.50 लाख रुपये) थाना स्थानीय पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है।