इस न्यूज को सुनें
|
सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया।
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। अवैध मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मौके से ट्रैक्टरट्राली लेकर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को दौड़ाकर पकड़ करके थाने ले आयी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते चले कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पलई रामनगर निवासी 26 वर्षीय रीना पुत्री मिठाई लाल अपने भाई के साथ स्कूटी से बसखारी डॉ परशुराम वर्मा के यहां दवा लेने जा रही थी। इसी बीच बसखारी अकबरपुर रोड पर आयशर एजेंसी के सामने बाईपास पर अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां से फरार हो गया। भीषण सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा युवती का भाई बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती व उसके भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया जहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल युवती को मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतका के शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दिया है। मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।