इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 12 मई 2024।आज दिनांक 12 मई 2024 को पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने व्यय प्रेक्षक श्री राजा भट्टाचार्जी से मुलाकात की, जब माननीय प्रेक्षक महोदय अपनी विभिन्न टीमों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की एन आई सी कक्ष में लेखा निरीक्षण के संबंध में बैठक कर रहे थे। श्री चौधरी ने अपनी शिष्टाचार वार्ता में चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर उनसे विस्तार में वार्ता की और माननीय प्रेक्षक महोदय से अनुरोध किया कि चुनाव में उनकी पार्टी के साथ न्याय करें ,तथा उनकी पार्टी प्रत्याशी के व्यय खाते में वही खर्च जोड़ा जाए जो नियमानुसार , न्यायपूर्ण और उचित हो। प्रेक्षक महोदय ने उन्हें आश्वस्त कराया कि संपूर्ण कार्यवाही नियमानुसार न्यायपूर्ण और साक्ष्यों के आधार पर ही की जाएगी। अंत में श्री चौधरी ने प्रेक्षक महोदय का आभार व्यक्त किया।