इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। थाना कटका पुलिस टीम द्वारा गंभीर धाराओं में दो नफर वारण्टी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वार अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.05.2024 को थाना कटका पुलिस टीम द्वार फौ0 वाद सं0-325/16 NCR- 189/16 धारा-323/504 भादवि0 से सम्बन्धित 2 नफर वारण्टी हरेन्द्र पुत्र अधारी व रिंकू पुत्र हरेन्द्र निवासीगण अजमलपुर (नसीराबाद) थाना कटका जनपद अम्बेडकनरगर को वारण्टी उपरोक्त के घर से अजमलपुर (नसीराबाद) से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।