इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 13 मई 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत सामान्य जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र जलालपुर का ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस से निकालकर छटाई का कार्य बूथ वार किया जा रहा है का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन संबंधी अन्य तैयारियां का भी जायजा लिया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य व्यवस्थाएं देखी गई। सभी व्यवस्थाएं मौके पर ठीक पाई गई।निरीक्षण के दौरान मौके पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह, तहसीलदार जलालपुर तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।