इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क संवाददाता आलापुर
अंबेडकर नगर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुर के छात्रों का दबदबा रहा। शिक्षण संस्थान के सभी छात्र ससम्मान उत्तीर्ण हुए, जिस पर अभिभावकों ने प्रसन्नता जताई है।हाईस्कूल परिणाम में विद्यालय के छात्र शिवा गोस्वामी ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला रिचा तिवारी ने 94.5 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा,विवेक तथा विजय भान व अमित कुमार ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान बनाया।इसके अलावा आर्यन मौर्य को 93 प्रतिशत,तुषा को 92 प्रतिशत,अंजली वर्मा,यथार्थ वैभव सिंह,आयूष यादव, कामिनी व अमित वर्मा को संयुक्त रूप से 91 प्रतिशत,अमन कन्नौजिया 90 प्रतिशत,हर्षित यादव को 89 प्रतिशत ,शुभी श्रीवास्तव को 89 प्रतिशत ,यशपाल सिंह को 88.2 प्रतिशत,शौर्य तिवारी तथा यश को 88 प्रतिशत,मानस चौधरी को 87.6 प्रतिशत,शालिनी व श्रेया जयसवाल को 87 प्रतिशत,विपुल यादव को 86.8 प्रतिशत,आर्यन वर्मा, हाफिज सिद्दीकी तथा हर्षित यादव को 86.2 प्रतिशत,अंजलि भार्गव,अर्पित यादव तथा मोना को 86 प्रतिशत,आदित्य राज तथा अंश पाल को 85.8 प्रतिशत,कीर्ति पांडे को 85.4 प्रतिशत, रवि वर्मा तथा साहिल सिंह को 85.02 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विद्यालय की छात्रा मुस्कान गोपाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला,फलक सिद्दीकी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा शारवी सिंह सर्वेश निषाद ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।यशिका अग्रहरि,सानिया बानो को 91 प्रतिशत,वैभवी सिंह को 90.6 प्रतिशत,अर्पणा तिवारी तथा सैयद मोहम्मद बिलाल को 90 प्रतिशत,पीयूष कुमार 88 प्रतिशत ,ज्योति गुप्ता,खुशी जायसवाल,अंजलि तथा श्रेया को 87 प्रतिशत,अबू शर्मा को 85.02 प्रतिशत,अंशू तथा प्रज्ञा जायसवाल को 85 प्रतिशत अंशू यादव तथा प्रशांत गोस्वामी व यशस्वी चौधरी को 84 प्रतिशत,आदर्श जायसवाल व गिरिजेश को 83 प्रतिशत,खुशी यादव को 82 प्रतिशत ,देवेश पांडे को 81.4 प्रतिशत,अनुराग जायसवाल तथा श्रृष्टि जायसवाल को 81 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सुनील कुमार यादव प्रिंसिपल इंद्रमणि मिश्रा नें कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है,विद्यालय के सभी छात्र परीक्षा में सफल रहे।