इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा न्यायालय में लगी आवास आवंटन की एक याचिका में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मा0 उच्चन्यायालय को यह बताया गया की 100 बेड एमसीएच बिंग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कोई आवास नहीं बनाया गया है इसी कारण से उन कर्मचारियों को आवास देना सम्भव नहीं है। इसी कारण वहाँ तैनात कर्मचारियों को आवास के लिए कर्मचारियों को आवास भत्ता उनके वेतन के साथ दिया जा रहा है।
सू्त्रो से ज्ञात हुआ कि एमसीएच बिंग में महोदय के चहेते कार्यरत कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय परिसर में आवास आवंटन किया गया है । यही नहीं महोदय ने अपने चहेते संविदा कर्मी को भी आवास दिया गया है जो कि नियमों के विरुद्ध है। यही नहीं साहब की मेहरबानी इस तरह बरसती है कि समूह ग के अराजपत्रित कर्मचारी को टाइप 3 का आवास दिया गया है। बताते चलेकि आवास आवंटन के इस खेल में पुनः एक याचिका शीघ्र ही योजित की जायेगी जिसमे महोदय और आवास आवंटन खेल में शामिल लोगो का पूरा काला चिट्ठा का उजागर होगा।