इस न्यूज को सुनें
|
छात्रा के घर के पास पटाखा दागने से नाराज़ हुआ था बंजारा समुदाय
घरों में ताला बंद कर फरार हुए बंजारा समुदाय के लोग – परिजनों में आक्रोश
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। घर के सामने पटाखा दागने से मना करने पर दबंगों की पिटाई से बचने के लिए छात्रा ने घाघरा में छलांग लगा दिया लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के शाहजौरा घाट के पास स्थित आबादी में मंगलवार की दोपहर अफसर बंजारा का लड़का मोइनुद्दीन अपने साथियों के साथ पटाखा दाग रहा था तो मो. अहमद उर्फ बग्गड़ की 17 वर्षीय पुत्री फात्मा ने अपने घर के सामने पटाखा दागने से मना किया जिससे नाराज़ अफसर बंजारा के पुत्र मोइनुद्दीन बंजारा ने अपने साथियों के साथ बालिका पर हमला कर दिया जिससे बचने के लिए फात्मा भागी और सामने स्थित घाघरा नदी में कूद गई। नदी में कूदने के बाद फात्मा का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फात्मा ने हाल ही में हाईस्कूल पास कर इंटर में प्रवेश किया था।
फात्मा के नदी में कूदने की ख़बर से बंजारा समुदाय के घरों पर ताला नज़र आ रहा है। परिजनों का आरोप है कि इब्राहिमपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ना ही उनकी पुत्री को गंभीरता पूर्वक तलाश ही किया जा रहा है।