इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
संवाददाता प्रिन्स शर्मा आलापुर
-
- अनियंत्रित ट्रैक्टर तथा ट्रक की टक्कर से भाजपा जिलाध्यक्ष का वाहन क्षतिग्रस्त
अम्बेडकरनगर — गुरुवार को आलापुर थाना अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर पिपरा चौराहे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली नें भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी के वाहन को टक्कर मार दिया,जिसके बाद वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई, हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी व चालक को चोटे आई है ।गनीमत रही की इस दौरान वाहन में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।टक्कर के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।मामले की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मार्ग दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। पुलिसकर्मियों ने वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया।