इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकरनगर 16 मई 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु मशीनों की कमीश्निंग कार्य निर्वाचन कार्यालय परिसर में किया जा रहा है। मशीनों की कमीश्निंग पांचो विधानसभाओं अकबरपुर, कटेहरी, टांडा, जलालपुर तथा आलापुर के समस्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर के अधीन कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को मशीनों के कमीश्निंग के बारे में अवगत कराया गया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अवगत कराना है कि पूर्व में रेंडमाईजेशन प्रक्रिया के तहत ईवीएम मशीनों को विधानसभा व पोलिंग बूथ के लिए निर्धारित किया गया था।कमीश्निंग के बाद ही मशीनों का निधार्रित तिथि पर पोलिंग पार्टियों को वितरण किया जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे उक्त कार्य सीसी टीवी केमरें की 24 घंटे निगरानी में हो रहा है।