इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी की गंभीर धाराओं में एक वांछित अभियुक्त तीन बाल अपचारी को किए गए चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.05.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/24 धारा 457/380/411 भादवि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तों परमतप तिवारी पुत्र स्व० गौरीशंकर तिवारी निवासी ग्राम कमालपुर पिकार थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर व 03 बाल अपचारी को मुखविर की सूचना के आधार पर भट्टा सिघलपट्टी के पास से समय करीब 22:30 बजे किए गए चोरी के सामान 01 अदद परात पीतल की गोलाई दो बालिस्ट, चार अंगुल की है, 03 अदद अल्मुनियम की कड़ाई, 02 अदद फूल का कटोरा, 01 अदद ताबे का लोटा, 06 अदद पीतल का मजीरा के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।