इस न्यूज को सुनें
|
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में शिवबाबा मैदान में करेंगे जनसभा, मतदान से ठीक दो दिन पहले जनसभा होगी महत्वपूर्ण
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 मई को जनपद शिवबाबा मैदान पर आएंगे। भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेगे। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गई है। वोटिंग से पहले अमित शाह की रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिज्ञों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के रैली की भीड़ जीत हार समीकरण तय करेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 मई को जिले में आएंगे। वह भाजपा के अम्बेडकरनगर से लोकसभा के प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगे। प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 मई को जिले में आ रहे है। वह हेलीकॉप्टर से सवा तीन बजे शिवबाबा में आएंगे और भाजपा उम्मीदवार रितेश पांडेय के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेगे। इस दौरान वह करीब 40 मिनट तक कार्यक्रम में रहेंगे। इसके बाद प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट हो गया है। सीओ सदर सुरेश मिश्रा ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।