इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर। जनपद के सर्वोदय इंटर कॉलेज कोटवा मोहम्मदपुर में ‘मेधावी सम्मान समारोह ‘का आयोजन किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में विद्यालय स्तर पर चांदनी ने प्रथम स्थान ,ईशा देओल ने द्वितीय स्थान एवं रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। हाई स्कूल परीक्षा 2024 में दीक्षा ने प्रथम स्थान, अंश ने द्वितीय स्थान एवं अर्पित साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इन मेधावियों को डिक्शनरी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री अच्छे लाल चौधरी ने छात्रों को अध्ययनमें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री शिव कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम मोहन पटेल ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ ज्ञानेंद्र वर्मा ने कहा कि हम सबको पूर्वांचल के गांधी स्वर्गीय जयराम वर्मा जी से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बाबूराम दिनकर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को ग्रीष्म अवकाश का सदुपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रबंध समिति के मंत्री श्री राम जगत वर्मा एवं कई अभिभावक उपस्थित रहे।