इस न्यूज को सुनें
|
अतरौलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर की तरफ से जा रही होंडा कार शेरवा पुल के पास अतरैठ बाजार की तरफ से आ रही पल्सर बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना करने वाली कार संजय कुमार सिंह चकबन्दी अधिकारी संतकबीर नगर के नाम से रजिस्टर्ड है, संजय कुमार सिंह कार में बैठे थे। घटना के बाद इसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112को दी। सूचना पाकर बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। आकाश तीन भाइयों में मझला था बड़े भाई का नाम बिपिन तथा छोटे भाई का नाम अमन हैं। आकाश कुमार अभी दिल्ली से 18 मई को वापस गांव आया था।