इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 21 मई 2024 को हल्के वाहन/छोटे वाहन को हवाई पट्टी अकबरपुर में बुलाया गया था। जिनमें से 12 गाड़ियां नहीं आई। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशानुसार यदि 12 गाड़ियां दिनांक 22 मई 2024 तक नहीं आती है तो वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंबेडकर नगर मतदान की तिथि 25 मई 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 160 की उपधारा(1) खण्ड ख के अंतर्गत वाहन संख्या up45AM 5004 मोटर कार जो अजय कुमार को अधिग्रहण आदेश पुलिस के माध्यम से थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर/ परिवहन विभाग द्वारा तामिला कराया गया था। वाहन को मय चालाक/ क्लीनर के साथ दिनांक 21 मई 2024 को प्रातः 6:00 बजे हवाई पट्टी अकबरपुर में उपस्थित होना था। अधिग्रहण आदेश पर निर्दिष्ट तिथि एवं समय पर वहां उपस्थित नहीं हुआ। उक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 167 (क) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।