इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 22 मई 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा एमपीएस ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया कि किस प्रकार यह ऐप डाउनलोड किया जाए और इसका उपयोग कैसे करें।
इस ऐप द्वारा मतदान के दिन प्रति 2 घंटे पर सूचना अपडेट करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करें एवं मूलभूत सुविधाओं को देखें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों के क्रम में मतदान दिवस के दिन समस्त सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराए। एमपीएस ऐप को पीठासीन अधिकारी के मोबाइल में लॉगिन करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला सूचना अधिकारी,समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके उपस्थित रहे।