इस न्यूज को सुनें
|
अमित शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में पीएम ही तय नहीं है। वहां पांच साल बारी बारी पीएम बनने की तैयारी है।
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर। गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकरनगर में एक रैली को संबोधित किया और इस दौरान सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो ये लोग बारी-बारी से पांच पीएम बनाएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस और सपा को वोट देने का मतलब देश की सुरक्षा को कमजोर करना है। यह लोग वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा तक ताक पर रख देते हैं।
अकबरपुर के शिवबाबा में खचाखच भरे मैदान पर बीजेपी प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में बृहस्पतिवार को जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री ने सपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सपा ने 70 सालों से अयोध्या में राममंदिर बनने से रोक रखा था। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश का सपना साकार हुआ है। यह चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वालों तथा रामभक्तों के बीच है। अयोध्या में मंदिर बन जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब रामविरोधियों को सबक सिखा देना है।
उन्होंने मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव निमंत्रण के बाद भी अयोध्या सिर्फ इसलिए नहीं गए क्योंकि इन्हें अपने घुसपैठियों वाले वोट बैंक की फिक्र थी। कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पिछड़ों व अन्य वर्गों का हक मारकर मुस्लिमों को सौंप रही है। भाजपा पिछड़ों व दलितों के आरक्षण पर डाका नहीं पड़ने देगी।
गृहमंत्री ने कहा कि कांगेस के राज में पाकिस्तान से जब तब आतंकी आकर धमाका कर जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुरी व पुलवामा हमले के दस दिन बाद ही पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया गया। अमित शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में पीएम ही तय नहीं है। वहां पांच साल बारी बारी पीएम बनने की तैयारी है। ऐसे लोग पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब कैसे दे सकते हैं। जो खुद कमजोर होगा वह देश को मजबूती कैसे दे सकेगा। यह सब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव है।
गृहमंत्री ने सोनिया, उद्धव, शरद पवार, ममता बनर्जी व स्टालिन का नाम लेते हुए कहा कि विपक्ष के ऐसे तमाम नेता सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें बेटे, बेटी व दामाद को राजनीति में स्थापित करना है जबकि नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ लोगों की समृद्धि तय करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है। इसे हम सब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भारत में वापस लाकर ही चैन लेंगे। सभा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद चौधरी, प्रत्याशी रितेश पांडेय, एमएलसी हरिओम पांडेय, जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।