इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में छठे चरण का चुनाव प्रचार बंद हो गया है मतदान होने में मात्र 12 घंटे बाकी रह गए हैं लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी रितेश पांडे ने शिव बाबा के प्रांगण में अमित शाह का जनसभा करवा कर विपक्षियों के सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए जहां शुरुआती दौर में साइकिल ने रफ्तार पकड़ी थी वही अब अमित शाह की रैली के बाद विपक्षियों के सारे समीकरण ध्वस्तु होता दिख रहा है अमित शाह ने जनपद वासियों को इशारों इशारों में यह बात समझा दिया कि पूर्व की सरकारों में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी बहन बेटियों की इज्जत खुले आम लूटी जा रही थी इंडिया गठबंधन बन तो गया है लेकिन पीएम का दावेदार कौन है इसका पता नहीं इस गठबंधन की स्थित वही है जैसे बिन माझी के पतवार भाषण में लगातार बोलते हुए उन्होंने बताया सरकार तो मोदी की ही बनेगी गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया और कहां विपक्षी वही पार्टी है जो हमारे राम भक्तों पर गोली चलवाई थी जनपद में अच्छी खासी वोट राजभर एवं निषाद समुदाय भी है इनका भी नाम लेकर उन्होंने भव्य निषाद स्मारक और जनपद के सुरहूर स्थित अठखंबा में 50 करोड़ की लागत से राजा सुहेलदेव की मूर्ति का बनाने का वादा किया है अमित शाह अपने भाषण में बार-बार राम मंदिर का जिक्र उठाते रहे जिससे उनको लगता है कि हमारी जो छवि है वह हिंदू वादी नेता के रूप में है किसी भी वर्ण का हो हिंदू का अहित बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिससे जनता के बीच अच्छा संदेश देने में सफल रहे वहीं समाजवादी पार्टी पर करारा हमला भी किया उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी गुंडो की पार्टी है जैसा कि पूर्व में जनपद के कुर्की बाजार स्थित बसपा की सरकार जाने के बाद जनता ने देखा भी लिया था ट्रैक्टर जलाए गए थे घर तक जलाए गए थे आज वही लोग उसी पार्टी में शामिल होकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से गलवाहिया करके चल रहे हैं इशारों इशारों में अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का भी तर्क दे दिया जहां पर हिंदुओं की क्या दुर्गति हो रही है जहां तक विपक्षी पार्टिया लोकतंत्र की दुहाई दे रही हैं कि लोकतंत्र खतरे में है तो वही मणिपुर पश्चिम बंगाल का हश्र देख लिया जाए तो भविष्य में हम आप खतरे में पड़ जाएंगे कहीं-कहीं जनता के बीच चर्चा करते देखा जा रहा है कि अगर एक विशेष समुदाय वर्ग का वोट एक जगह जा सकता है तो हम लोगों का क्यों नहीं कारण है कि इन नेताओं द्वारा आपस में लड़ा कर खुद को कुर्सी पर बने रहना जहां इंडिया गठबंधन सरकार के 10 साल के कार्यकाल का जनता के बीच जाकर अनितिकारी योजनाओं को बता कर जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है तो वहीं अपनी सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में ₹100000 युवाओं को रोजगार ऐसे कई प्रकार की योजनाओं का वादा कर रही है बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमर हयात की बात करे तो इस बार के लोकसभा चुनाव में बसपा का मूल वोटर इंडिया गठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के खाते में जाता दिख रहा है