इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। अगर आपका नाम मतदाता सूची में है और मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है तब भी आपको मतदान का मौका मिलेगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता कार्ड के अलावा 12 विकल्प और भी दिए हैं। आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंक पासबुक, डाकघर से जारी पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना में जारी स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूडीआई कार्ड, केंद्र व राज्य सरकार या फिर लोक उपक्रम, पब्लिक लि. कंपनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद और विधायकों के सरकारी पहचान पत्र के जरिए मतदान किया जा सकता है।यूं देख सकते हैं नाम : निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में वोटर हेल्प लाइन की सुविधा दी गई है। इसमें मतदाता का नाम सूची में है या नहीं, इसकी मदद से आसानी से देख सकते हैं। प्रत्येक बूथ के 200 मीटर के दायरे से बाहर विभिन्न दलों का बस्ता रहेगा। इनके पास भी मतदाता सूची होगी। मतदाता पर्ची में भी बूथ का नाम अंकित है।