इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS Act में गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ० कौस्तुभ द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.05.2024 को समय 05.35 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गानेपुर पटोहा मोड़ ट्रान्सफार्मर के पास बहद ग्राम गानेपुर पटोहा से एक व्यक्ति जिसका नाम बनाम वीरेन्द्र कुमार यादव उर्फ वीरेन्द्र दास त्यागी पुत्र भरत लाल यादव नि० ग्राम रसूलपुर बाकरगंज थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 40 वर्ष है, जिसे 1 किलो 140 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार यादव उर्फ वीरेन्द्र दास त्यागी उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया।