इस न्यूज को सुनें
|
लखनऊः (आशा भारती नेटवर्क) देश के अधिकांश राज्यों में चल रहे नौतपा के कारण लोगों का हाल बेहाल नजर आ रहा है. दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ने के कारण राज्यों में गर्म हवाएं तेजी से चल रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 30 मई से पूर्वी यूपी का मौसम बदलने वाला है. हालांकि तब तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. साथ ही राज्य के कुछ जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है और उसके बाद थोड़ी गिरावट होने की संभावना है. साथ ही अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने और उसके बाद थोड़ी गिरावट होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 30 मई से यूपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
इससे लोगों को तपिश से बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश व बौछार का यह सिलसिला 2 जून तक चल सकता है. हालांकि इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 30 मई से लेकर 2 जून तक पूर्वी यूपी में बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
वहीं पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती एवं नजीबाबाद में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि प्रयागराज में 31.6, वाराणसी में 30.4, गाजीपुर में 30.5, बलिया में 29.5 कानपुर नगर में 28.8, शाहजहांपुर में 28.5, लखनऊ में 31.2 और मेरठ में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.