इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय पर बुढ़वा मंगलवार के पहले दिन नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भंडारे का आयोजन हुआ और प्रसाद का वितरण भी किया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा बजरंग बली का पूजा पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
पुरानी तहसील तिराहा, फव्वारा तिराहा, शहजादपुर के राम रहीम चौराहा तथा बरियावन बाजार मे सम्राट सेवा मिशन ने ज्येष्ठ मंगलवार के पहले दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे से पहले सुंदर पाठ का आयोजन हुआ और फिर भजन आरती के बाद प्रसाद का वितरण शुरू हुआ। इस दौरान लोगों को पूड़ी सब्जी के साथ शर्बत का वितरण किया गया। भंडारे में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
सम्राट सेवा मिशन के अध्यक्ष कुंवर जय सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुन्दरकांड के साथ विशाल भंडारे का आयोजन ज्येष्ठ मंगलवार के पहले दिन किया जाता है। इसमें पूजा आरती के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया जाता है। जिसमें लोगों को पूड़ी-सब्जी,मिठाई और शर्बत का वितरण होता है। आज भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।