इस न्यूज को सुनें
|
◾पत्रकार एसएसपी से मिलकर मामले की करेंगें शिकायत
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) पत्रकार ज्योति जायसवाल नें बताया विगत 26 मई को वह व उनके साथी पत्रकार अंशुमान तिवारी थाने एसओ से समय लेकर मिलने गये थे, वहीं पर किरायेदारी से संबंधित विवाद में एक महिला थानाध्यक्ष से गलत कार्यवाई की शिकायत करने पंहुची ,जिसपर थानाध्यक्ष द्वारा महिला को डांट कर भगाने का प्रयास किया जाने लगा। जिस पर मौजूद पत्रकारों द्वारा उनके इस व्यवहार पर आपत्ति जताये जाने के बाद पत्रकारों के साथ भी अभद्रता की गई, जिसका वीडियो भी पत्रकारों द्वारा बनाया गया लेकिन वीडियो बनाता देख थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकार ज्योति का मोबाईल छीन लिया गया और ज्योति जायसवाल के अनुसार उनके साथ मारपीट तो किया ही गया साथ है सहयोगी पत्रकार की भी पिटाई की गई!
इतने के बाद भी मन नही भरा तो 151 में चालान भी कर दिया गया देर शाम पत्रकारों द्वारा ज़मानत कराया गया!
उपरोक्त घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के पुलिस कप्तान से करेगा! वहीं थानाध्यक्ष ने लगे आरोपों को निराधार बताया है।