इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जनपद में भारी गर्मी के बीच विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफॉर्मर को पानी डालकर हीट होने से बचाया जा रहा है। टांडा विद्युत उपकेंद्र कलेसर में भीषण गर्मी से हीट हो रहे ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए ट्रांसफार्मर पर पानी डाला जा रहा है। ट्रांसफार्मर पर पानी डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगातार बढ़ रही गर्मी से विद्युत उपकरण भी जबाब देने लगे है। विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफर भी ओवर हीट होने लगे हैं। जिससे कई जगहों पर ट्रासफार्मर जलने लगा है। विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बिजली विभाग कई तरीके के हथकंडे अपना रहा है। ट्रांसफार्मर को ठंड रखने के लिए कहीं कूलर की व्यवस्था की जा रही है तो कई अन्य तरीके अपनाए जा रहे हैं।
इन सबके बीच टांडा उपकेंद्र के कलेसर में भीषण गर्मी से हीट हो रहे ट्रांसफॉर्मर को ठंड रखने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर पानी डालकर उसे ठंडा किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेसर उपकेंद्र पर दो पांच एमबी और एक तीन एमबीए का ट्रांसफार्मर है। कलेसर उपकेंद्र के अवर अभियंता रमेश यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण ट्रासफार्मर हीट होने लगे है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर का टेम्परचर 60 डिग्री सेल्सियस होने के बाद उसे ठंड किया जाता है।