इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। गर्मी के बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए अग्निशमन विभाग की टीम ने गुरुवार को जिला अस्पताल में पहुंचकर मॉकड्रिल कर लोगों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने जिला अस्पताल कर्मियों व लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। इसके साथ बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। आग लगने के बाद उनको बुझाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत आज जिला अस्पताल में अग्निशमन कर्मचारियों ने जिला अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य लोगों को आग से बचाव के उपाय के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने जिला अस्पताल कर्मियों व लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए गए और बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला अस्पताल के कर्मचारी व अन्य लोगों उपस्थित रहे।