इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। भीटी तहसील का वाटर कूलर/फ्रीजर खराब होने के कारण अधिवक्ता, तहसील कर्मचारी एवं वादकारी पानी पीने के लिए तरस रहे हैं। वोल्टास कंपनी का फ्रीजर तो तहसील में लगाया गया है किंतु वह मात्र शो पीस बनाकर रह गया है। फ्रीजर खराब होने के कारण वह पानी तो दे रहा है किंतु ठंडा नहीं कर रहा है। जहां 45 डिग्री सेंटीग्रेड मौसम का तापमान है। वहां ठंडा पानी पीने के लिए लोग फ्रीजर के पास जाते हैं और वहीं सामान्य पानी लेकर फिर वापस आते हैं। पानी ठंडा न होने के नाते हलक के नीचे नहीं उतर रहा है। तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील में तहसीलदार कार्यालय के बगल लगायें गये फ्रीजर/वाटर कूलर को ठीक कराने/फ्रीजर बदलवाने की मांग किया है ताकि लोगों को इस गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।