इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क/अंबेडकर नगर। महरुआ थाना क्षेत्र के राम नगर करी ग्राम सभा में आदर्श तालाब से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है और उसी मिट्टी को बेचा जा रहा है ग्राम प्रधान द्वारा मामला जैसे ही उप जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचना दिया गया की जा करके तालाब से जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ो लेकिन ग्राम प्रधान के विरुद्ध महरुआ पुलिस द्वारा ना तो जेसीबी पकड़ी गई ना तो ट्रैक्टर पकड़ा गया और ना ही ग्राम प्रधान को कोई सूचना दी गई पुलिस ने यह सूचना जरूर दे दी वहां से भाग लो नहीं तो उपजिलाधिकारी अधिकारी आ जाएंगे ऐसी स्थिति में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली भागने में सफल रहे।