इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
आशा भारती नेटवर्क
लखनऊ। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ० बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.06.2024 को मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर मु0अ0सं0 165/2024 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित तीन शातिर लुटेरे सनी राव उर्फ सरोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी समाधानपुर थाना सैरपुर जनपद लखनऊ व अंकित यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी पड़रिया डीह थाना देवा जनपद बाराबंकी व अनुज उर्फ रूद्र पुत्र शिवबरन यादव निवासी दयालपुर टिकरिया थाना देवा जनपद बाराबंकी को गंगौली मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 2 अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट का एक मोबाइल फोन (रियलमी), एक आधार कार्ड, एक डी0एल व एक मोटरसाइकिल (संख्या UP 32 FP 9328) बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से की गई पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व किसान पथ के पास से हम लोगो द्वारा आने-जाने वाले लोगो को लूट कर घटना कारित किया गया था।