इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 03 जून 2024।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत मतदान 25 मई 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न होने के उपरांत सामान्य प्रेक्षक सुहर्ष भगत, मतगणना प्रेक्षक नीलिमा धायगुडे तथा रिटर्निग ऑफिसर अविनाश सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में मतगणना के लिए कार्मिक का ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया एवं ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों की विधानसभा वार लिस्ट जारी की गई।
मतगणना दिनांक 04 जून 2024 हेतु लगाए गए सभी कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
इस दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमरेंद्र प्रताप तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमरेंद्र प्रताप तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।