इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। बहराइच में स्थित प्रसिद्ध दरगाह सैय्यद सालार मसूद गाज़ी मियां का वार्षिक उर्स व मेला रविवार को बड़ी ही अकीदत के साथ संपन्न हुआ। गाज़ी सरकार के वार्षिक उर्स व मेला में औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में जायरीनों का जत्था गया और दरबार मे हाजिरी लगाकर अपनी अपनी मन्नतें मांगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व सपा से टाण्डा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके बुनकर नेता इंजीनयर एजाज अहमद अंसारी ने भी अपने साथियों के साथ गाज़ी मियां के दरबार मे हाजिरी लगाई और गठबंधन की सरकार बनने की मन्नतें मांगी।
लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकरनगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा की जीत के लिए भी दुआएं मांगी एवं देश में गठबंधन की सरकार बनने की भी मन्नतें मांगी। बुनकर नेता श्री एज़ाज़ ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि देश की जनता ने एनडीए सरकार को नकारा दिया है और गठबंधन को पूर्ण बहुमत प्रदान कोय है।