इस न्यूज को सुनें
|
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि मुस्लिमों को अक्ल आनी चाहिए।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुस्लिमों के दिमाग को नफ़रत से भर दिया है।
मुस्लिमों को आनी चाहिए अक्ल: राजभर
विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि इन्होंने गरीबों, दलितों और पिछड़ों का हक लूटा है। मुस्लिमों के दिमाग में नफरत भरी है। आगे उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को अक्ल आना चाहिए लेकिन इनके दिमाग में केवल नफरत भरी हुई है। उन्होंने कहा, जो कांग्रेस की सरकार में नहीं हुआ वह भाजपा की सरकार में हुआ है। 51 मुस्लिम बच्चों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है और ऐसा देश में पहली बार हुआ है।
पीएम मोदी-सीएम योगी चाहते हैं भाईचारा
सुभासपा मुखिया ने अपने बयान में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि आओ देश में जो काम हो रहा है, उसका लाभा उठाओ। सरकारी योजनाओं का लाभ धार्मिक आधार पर नहीं दिया जाता है। मोदी व योगी भाईचारा चाहते हैं, वे चाहते हैं कि सभी को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिले। इस दौरान उन्होंने सवालिया अंदाज़ में कहा कि “क्या कहीं लिखा है कि मुसलमान सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते? यह केवल कांग्रेस और सपा है जो नफरत फैला रही है।”
राहुल गांधी पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के संदर्भ में ओपी राजभर ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून को देखिएगा ये खटाखट-खटाखट हवाई जहाज़ में बैठेंगे। उन्होने कहा कि कोई इटली जाएगा तो कोई जापान जाएगा। सब के सब खटाखट-खटाखट भागेंगे। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब सपा कांग्रेस के लोग कटोरा लेकर वोट के लिए भीख़ मांगेंगे लेकिन वह भी नहीं मिलेगी।