इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2024-25 के अनुपालन में आज दिनांक 05.06.2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अकबरपुर रेंज, वन प्रभाग, अम्बेडकरनगर, वन विभाग उ०प्र० के सहयोग एवं समन्वय से जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में वृक्षारोपण किया गया, श्री रामायण शर्मा, माननीय अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत अम्बेडकरनगर द्वारा जनपद न्यायालय परिसर, ए०डी०आर० भवन के पास वृक्षारोपण किया गया, श्रीमती डा० जया पाठक, प्रथम, अपर जिला जज, श्रीमती सुधा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती ज्योत्सना मणि यदुवंशी, अपर सिविल जज, सी०डि०, सुश्री गार्गी, सिविल जज सी०डि०, त्वरित, श्रीमती मेघा चौधरी, सिविल जज जू०डि०, सुश्री जाहन्वी वर्मा, सिविल जज जू०डि० त्वरित एवं सुश्री आश्री शाह, सिविल जज, जू०डि० त्वरित, प्रथम द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में कम्प्यूटर सेक्शन के पीछे बगीचे में वृक्षारोपण किया गया, श्री सुशील कुमार चतुर्थ, अपर जिला जज, त्वरित, प्रथम / प्रभारी अधिकारी, नजारत अनुभाग, श्री परविन्द कुमार, अपर जिला जज त्वरित द्वितीय, श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री शैलेश कुमार मौर्य, सिविल जज, (सी०डि०) एवं श्री राजन राठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट / प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड अम्बेडकरनगर द्वारा जनपद न्यायालय परिसर, बार एसोसिएशन कैन्टीन के पास वृक्षारोपण किया गया एवं श्री मनोज कुमार पाण्डेय, केन्द्रीय नाजिर एवं श्री ओमकेश पाण्डेय, सहायक नाजिर द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में स्थित हवालात के सामने वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर श्री अमित वर्मा, न्यायालय प्रबन्धक, श्री मयूर श्रीवास्तव, सिस्टम आफिसर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के अधिवक्ता तथा जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के अन्य कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के पराविधिक स्वंय सेवक उपस्थित रहे।
श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारी से अपने वातावरण को स्वच्छ एवं बेहतर बनाने की अपील की गई एवं उपस्थित सभी से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपित करने की अपील की गई।
इस अवसर पर श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस हमारे लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो प्रत्येक वर्ष 05 जून को विश्वभर में पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्कम प्रभावों को रोकने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये मनाया जाता है, इस वर्ष की थीम है “भूमि पुनस्र्थापना, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” यह थीम भूमि और इकोसिस्टम को बहाल करने, जैव विविधता की रक्षा करना है। विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मानव पर्यावरण के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अवसर पर 1972 में की गयी थी, इस अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केन्द्रित करने और हमारी पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिये पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिये लोगों को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पृथ्वी की सुन्दरता को बनायें रखने के लिये कुछ सकारात्मक गतिविधियों के लिये एकसाथ कार्य करने की एक पहल है। हमें पूरे वर्षभर कार्यक्रम का उद्देश्य ध्यान रखना चाहिये और वृक्षारोपण के माध्यम से, साफ-सफाई के माध्यम से वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का प्रयास एवं जल की बचत एवं उसे दूषित न किये जाने पर जोर देते हुये अपने वातावरण को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने का प्रयास करना चाहिये जिससे हम बेहतर जीवन जी सकें।
इसके अतिरिक्त माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार श्री. भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त तहसीलों में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया एवं जनपद की समस्त तहसील परिसरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।