इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 13.07.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 06.06.2024 को ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय परिसर में संचालित स्थायी लोक अदालत के अंतर्गत आने वाले वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.07.2024 के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित किये जाने हेतु आज एक बैठक मेरे विश्राम कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर एवं श्रीमती अनामिका वर्मा व श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्र, सदस्य स्थायी लोक अदालत स्थायी लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वंय सेवक उपस्थित रहे।
बैठक में, श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा जनउपयोगी वादों के बारे में जानकारी देते हुये अधिक से अधिक जनता के बीच प्रचार-प्रचार पर जोर दिया गया तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्थायी लोक अदालत के अन्तर्गत जनहित सेवाओं से सम्बन्धित वाद यथा यातायात से सम्बन्धित वाद, डाक तार टेलीफोन व दूरसंचार सम्बन्धित वाद, विद्युत, जल, से सम्बन्धित वाद स्वच्छता से सम्बन्धित वाद, बीमा सेवाओं से सम्बन्धित वाद, अस्पताल से सम्बन्धित वाद, शिक्षा से सम्बन्धित वाद, गृह एवं सम्पदा से सम्बन्धित वाद के विषय में विस्तार पूवर्क प्रकाश डाला गया एवं जनपद के आम जन से अपील की गई की आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.07.2024 में स्थायी लोक अदालत के अंतर्गत आने वाले वादों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित करवायें एवं समय व धन की बचत करते हुये आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।