इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दैनिक हिंदी पत्रकार द्वारा कबाड़ में स्क्रैप किए जा रहे गाड़ियों की खबर चलाई जाने पर दबंग किस्म का गुड्डू रब्बानी ( कबाड्डी) द्वारा पत्रकार की घर जाकर जान से मारने की धमकी गाली गलौज की जिस संबंध में पत्रकार द्वारा बसखारी थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष से शिकायत की गयी मामले में संत कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है।