इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग-233 पर धर्म नगर के पास गुरुवार देर रात तेज रफ्तार एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें कार में सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जिसमें वाहन चला रहे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि कार में बैठे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 बसखारी से कलवारी मार्ग पर धर्म नगर ओवर ब्रिज के ऊपर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार UP 42 AW 7070 बेकाबू होकर ओवर ब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। घटना को सूचना पर पहुंचे टांडा थाना निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को टांडा सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को महामाया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कार चालक प्रद्युम्न सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी जगदीशपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या की मौत हो गई।
कार में चालक के बगल बैठे सौरभ सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी जगदीश पुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या का इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई स्विफ्ट डिजायर कार को क्रेन के सहारे टांडा थाना ले गई। प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी ने बताया कि घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवक का इलाज चल रहा है ।