इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 08 जून 2024। जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया।
थाना/कोतवाली अकबरपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की अध्यक्षता में किया गया।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 05 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 03 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर, कानूनगो /लेखपाल तथा थाना के अन्य लोग उपस्थित रहे।