इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जंहागीरगंज थाना इलाके के राजकीय महाविद्यालय फत्तेपुर में 6 जून को संदिग्ध परिस्थिति में मिले युवक का शव के मामले में युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर युवक का शव रामनगर के ब्लाक गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों के हंगामे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जंहागीरगंज थाना इलाके के फत्तेपुर में स्थित राजकीय महाविद्यालय में 6 जून को संदिग्ध परिस्थिति में आलापुर के रामनगर महुअर निवासी अमर बहादुर का पंखे से लटकता शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही थी।
आज मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव रामनगर ब्लाक गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। कार्रवाई का आवश्वासन दिया। आलापुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।