इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत इस साल 9 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को अपना कारोबार बढाने के लिए ऋण दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए पथ विक्रेताओं को आवेदन करना होगा। योजना के तहत जिले के तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायत में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले पथ विक्रेता आवेदन कर सकते है।
सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियो के रोजगार बढाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलायी जा रही है। योजना के तहत आम व्यापारी और रेडी लगाने वाले व्यापारियो को बिना किसी बैंक गारंटी के 10-10 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है।
अगर व्यापारी इस लोन को एक साल के अंदर जमा कर देता है तो उसे दूसरे क़िस्त के रूप में 20 हजार का लोन दूसरी क़िस्त का आधा ऋण जमा करने पर तीसरी क़िस्त के रूप में 50 हजार का लोन ले सकता है। इसी क्रम में वर्ष 2024 में 9120 स्ट्रीट वेंडर्स को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया कराया जा रहा है।