इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क आलापुर
अम्बेडकर नगर – मामला आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर बाभनपुर गांव से जुड़ा हुआ है। बता दे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता अपने ससुराल मे सुबह चाय के साथ यूरिया का घोल मिलाकर पिलाती रही अपने पति और सासु मां को चाय , विवाहिता पूनम पुत्री बसंतलाल दुमदुमा निवासी जिनका विवाह बाभनपुर निवासी उमेश पुत्र स्व. सीताराम के साथ हुआ था वहीं विवाहिता के ससुराल वालो का कहना है। कि शादी शुदा होने के बाद भी घंटा ,घंटा फोन पर बात करती रहती है विवाहिता , और वही विवाहिता को फोन पे बात करते हुए जब घर वालो ने देख तो उसके पास एक अलग से छोटा फोन मिला जो कि घर वाले अपने कब्जे में ले लिए है।विवाहिता के ससुराल वालो का कहना है। शादी के बाद भी पूनम का प्रेम प्रसंग चल रहा है। किसी अज्ञात लड़के के साथ और पूनम रोजाना की तरह चाय बनाई तो पर उस दिन चाय में यूरिया की मात्रा ज्यादा होने के कारण चाय के स्वाद में कुछ बदलाव दिखा तो पुनम की सास ने जब चीनी जाकर देखा तब चीनी में भारी मात्रा में यूरिया का मिलावट मिला तब उक्त जानकारी के आधार पर विवाहिता की सास और पति दोनो ने मिलकर तहरीर दिया थाने में परंतु अभी तक नतीजा कुछ समने नहीं आया।