इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के आशानंदपुर बरौली (भगलापुर) निवासी भाजपा नेता व उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ के पूर्व सदस्य के के मिश्रा की पुत्री अजिता मिश्रा ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर राजस्थान में बतौर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ( पर्यावरण विज्ञान) पद पर चयनित होकर ज़िले का नाम रोशन किया है। अजिता ने बीएससी (केमिस्ट्री)बीएच यू से तथा एमएससी पर्यावरण विज्ञान में गोल्ड मेडल के साथ अवध विश्वविद्यालय के साथ साथ वनस्पति विज्ञान में नेट क्वालीफ़ाई किया है।इसके पूर्व अजिता का चयन ज़िला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर जल जीवन मिशन नमामि गंगे कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी जिला गोंडा में भी हुआ था।अजिता के बड़े भाई डा अंकित मिश्र भी अवध विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर तैनात हैं।
इसके चयन पर डा जगदंबा प्रसाद मिश्र, पूर्व प्रधान यशवंत सिंह, प्रधान मालीपुर माया यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरि दर्शन राजभर , मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय व पूर्व प्रधान प्रदीप मिश्र ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।