इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 15 जून 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला इकाई लोहिया पुरम इंजीनियरिंग कॉलेज रोड अकबरपुर अंबेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा एनएचएम कर्मचारियो के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में डीपीएम को वेतन समय से भुगतान न करने पर कड़ी फटकार लगाई गई। जिलाधिकारी महोदय ने डीपीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि लगभग 850 कर्मचारियों का सोमवार तक डाटा फीड कर मंगलवार तक वेतन उनके खाते में अंतरित किया जाए। अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीपीएम द्वारा वेतन देरी का कारण पोर्टल बाधित होना तथा नया रजिस्ट्रेशन बताया गया तथा भविष्य में समय से वेतन निर्गत करने के लिए आश्वासन दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा स्वयं कर्मचारियों से फोन करके वेतन भुगतान के बारे में पूछताछ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय से वेतन न देने पर डीपीएम को कड़ी कार्रवाई किया जाय ।
एनएचएम ऑफिस के ऊपर से विद्युत तार जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना घटित न हो।निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।