इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकरनगर। पति और उसके घर वालों की उत्पीड़न से परेशान पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
बताते चलें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सदरपुर की निवासिनी साइमा खान पुत्री मुन्ना खान निवासी सदरपुर ने। अपने शिकायती पत्र में यह बताया कि मेरी शादी लगभग 2 वर्ष पहले सहनेमऊ थाना सिकंदरपुर निवासी नूरेनजर पुत्र शाह मो0 से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। पीड़िता के पिता ने उस वक्त अपनी हैसियत के अनुसार दहेज का सारा सामान अपनी पुत्री को दिया था। शादी हो जाने के बाद सब कुछ-कुछ दिन तो ठीक-ठाक चलता रहा एक दिन पीड़िता के ससुराल वालों को यह पता चला कि पीड़िता साइमा खान के गुर्दे में पथरी है। साइमा का इलाज करने के बजाय पति व उसके घर वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया पीड़िता ने फोन पर अपनी मां को सारी बात बताई पीड़िता की मां जब बेटी के ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने गाली गलौज करते हुए।पीड़िता के साथ-साथ उसके मां को भी मारा पीटा। पीड़ित साइमा और उसकी मां ने इस संबंध में जब थाने पर शिकायत की तो विपक्षी पति नूरेनजर थाने पहुंचा और समझौते के आधार पर अपनी पत्नी को फिर से घर वापस ले गया। लगभग एक हफ्ता भी नहीं वीता मारपीट कर तलाक देने की धमकी देते हुये घर से बाहर निकाल दिया ।साइमा रोती बिलखती मायके पहुंची और पूरी घटनाक्रम को बताया दूसरे दिन अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची शिकायती पत्र देते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया और पुलिस अधीक्षक ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।