इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित सभी मामलों को समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि थानों का नियमित निरीक्षण, अंश निर्धारण, घरौनी, वरासत, खसरा, ई परवाना, निवेश मित्र, धारा 80, धारा 34, धारा 67, धारा 116, कब्जा परिवर्तन, कृषक दुर्घटना जैसे मामलों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी मामले को गंभीरता से सुना जाए।कोई प्रकरण ज्यादा दिन लंबित न रखें।भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई की जाए। किसी भी प्रकरण को अधिक दिनों तक लंबित न रखा जाए अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।