इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
संवाददाता – प्रिंस शर्मा
अम्बेडकर नगर। प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना के बाद अस्पताल कर्मचारी अस्पताल बंद कर फरार हो गए।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। सीओ सिटी द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए।मामला बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी-अकबरपुर मार्ग पर गायत्री मंदिर के सामने स्थित आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल का है। जहां रविवार को रीना देवी पत्नी राजन निवासी हरनीडीह थाना हंसवर को प्रसव पीड़ा हुई।जिसके बाद परिजनों ने रीना देवी को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही की गई,जिससे प्रसव पीड़ा से तड़प रही रीना देवी व नवजात बच्ची की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत से परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों शव को मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे वहीं सीओ सिटी ने परिजनों से वार्ता कर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद हंगामा बंद हुआ।